बार्डर तैनात सैनिक अपने देश की सेवा में लगा हुआ था वे जैसे ही पांच महीनों की छुट्टी के बाद घर वापस आया तो उसने जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोला तो वे दरवाजा नहीं खुला,क्योंकि दरवाजे का लॉक अंदर से लगा हुआ था, वह उसे बार बार खॉखटाता रहा लेकिन उसे खोलने नहीं आया उसने सोचा कि पत्नी सो गई होंगी परंतु जैसे ही उसने खिड़की के पास लगे कूलर के साइड से झांकर देखा तो नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक हई.
पांच महीने बाद अचानक घर पहुंचा था फौजी पति
दरअसल ये फौजी श्रीनगर में तैनात होकर देश की सेवा कर रहा था . इस फौसी को करीब 14 साल हो गए थे फौज में नोकरी करते हुए, वे जैसी ही अचानक 5 महीनों की छुट्टी लेकर अपने घर पहुंचा. फौजी के अचानक घर आने की उसकी उसकी पत्नी को कोई खबर नहीं थी , और वे रात में करीब 12 बजे अपने पर पहुंचा और घर के दरवाजे को खटखटाने लगा जब काफी देर बाद गेट नहीं खुला तो कूलर के पास वाली जगह से खिड़की में झांकर देखा तो उसकी पत्नी किसी गैर मर्द के साथ बिस्तर में लैटकर संबंध बना रही थी जिसके देख वे हिल गया.
उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि…
इसके बाद वे दीवार को फांदते ही घर में अंदर पहुंचा जिसे घर में अंदर देख उसकी पत्नी के होश उड़ गये, और दोनों ने मिलकर उस फौजी पर बुरी तरह से टूट पड़े और फौजी बुरी तरह से घायल हो गया. पीड़ित फौजी दुखी होकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और वहां जाकर पत्नी व उसके प्रमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
थाना भादसों में पुलिस के जांच पड़ताल करके आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया . फौजी का कहना है कि उसकी शादी को 4 साल हो गए हैं,से अचानक ही 5 महीनें की छुट्टियां मिली थी जिसमें वे अपने घर पर आया था, अपनी पत्नी को किसी गैरमर्द के साथ संबंध बनाता देख चौंक उठा,. फौजी ने कहा कि जो व्यक्ति उसकी पत्नी के साथ मौजूद था वे उसके घर पर आकर हर साल उसकी पत्नी से राखी बधवाता है, पत्नी उसे अपना मुंहबोला भाई बताती थी, लेकिन अब हकीकत कुछ और ही निकल कर आई हैं, जिसे फौजी कभी सोच भी नहीं सकता है,मेरी पत्नी मेरे विश्वास के साथ -साथ भाई बहिन के रिश्ते को भी कलंकित किया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal