अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में भाजपा व कांग्रेस के छात्र नेताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली है। एक छात्रा की परीक्षा अर्जी अस्वीकार करने का आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी लाइफ साइंस विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर का कॉलर पकड़ कर उन्हे थप्पड़ मारा।
मामला सामने आने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडासमा ने घटना की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिये है। हालाकि अभी तक इस संबंध में कोई पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
दरअसल यह घटना सोमवार की है। एक छात्रा की क्लास में हाजिरी कम होने से लाइफ साइन्स विभाग ने उसका परीक्षा फोर्म अस्वीकार कर दिया था। इसके बाद भाजपा के नेता व पूर्व सिंडीकेट के सदस्य गिरिश चौधरी और यूथ कांग्रेस के नेता भाविनसिंह राठोड़ ने छात्रा की परीक्षा अर्जी स्वीकृत कर उसे परीक्षा में बैठाने की सिफारिश की थी। लेकिन साइफ साइन्स विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एन.के जैन ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था। जिससे दोनों नेता गुस्से हो गये और अपने समर्थकों के साथ यूनिवर्सिटी के लाइफ साइंस विभाग की आफिस में पहुंच गये।
इस दौरान खूब बवाल हुआ। नेताओं ने आफिस में घुसकर दो कम्प्यूटर तोड़ दिये। इतना ही नहीं प्रोफेसर एन.के.जैन का कॉलर पकड़ लिया और सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना आफिस के सीसीटीवी में कैद हो गई।
हालांकि, मामला सामने आने के बाद कोई पुलिस शिकायत नहीं दर्ज हुई है लेकिन यूनिवर्सिटी के कुलपति और राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ासमा ने इसकी निंदा करते हुए जांच के आदेश दिये है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal