देश भर में संक्रमण के नए मामलों का 80 फीसदी मामला छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में है। रायपुर में अस्पतालों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के शव रखे हुए हैं। शवदाह गृहों और मुर्दाघरों में शवों का अंबार लग गया है।
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो चल रहे हैं कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ भीमराव आंबेडकर अस्पताल के मुर्दाघर में बड़ी संख्या में शव रखे हुए हैं। शवों के अंतिम संस्कार के लिए रायपुर में श्मशान घाटों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
अस्पताल के मुर्दाघर के सामने बाहर मैदान में भी शव पड़े नजर आ रहे हैं। इन शवों को अंतिम संस्कार के लिए बाहर निकाला गया है। स्ट्रेचर के अलावा कुछ शवों को जमीन पर भी रखा गया है।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। शवों के अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
