पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर मचे हाहाकार के बीच अब हर दिन मामूली राहत मिल रही है. 30 मई को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 पैसे की मामूली बढ़त के बाद आज (सोमवार) लगातार छठे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट आई है. इससे पहले 16 दिन के अंदर पेट्रोल पर करीब 4 और डीजल पर 3.62 रुपये बढ़े थे.
हानगरों में पेट्रोल के रेट में 15 पैसे की कटौती की गई. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.96 रुपये प्रति लीटर हो गई. जबकि कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 80.60, मुंबई में 85.77 और चेन्नई में 80.94 हो गई है.
डीजल में 14 पैसे की गिरावट
आज चार महानगरों में डीजल के दाम 14 पैसे कम किए गए हैं. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत घटकर 68.97 रुपये हो गई है. जबकि कोलकाता में 71.52, मुंबई में 73.43 और चेन्नई में प्रति लीटर डीजल की कीमत 72.82 रुपये तक आ गई है.
इससे पहले रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के रेट में शनिवार के मुकाबले 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. जिसके बाद तीनों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.11 रुपये प्रति लीटर, 80.75 रुपये प्रति लीटर और 85.92 रुपये प्रति लीटर थीं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आना शुरू हो गई है. दरअसल सउदी अरब और रूस ने कच्चे तेल की आपूर्ति के नियमों में ढील दे दी है. इसका सीधा फायदा कच्चे तेल के दाम घटने के तौर पर मिला है. कच्चे तेल में आई इस कमी का फायदा धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल की घटी कीमतों के तौर पर भी देखने को मिलेगा.
6 दिन में 48 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
पहले 3 दिन में (30 मई से 1 जून तक) पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 12 पैसे सस्ता हुआ. जिसके बाद शनिवार को पेट्रोल 9 पैसे सस्ता और रविवार को भी 9 पैसे की कटौती की गई और आज 15 पैसे कम किए गए. हालांकि, रविवार को डीजल की कीमत स्थिर थी. इस हिसाब से पिछले 6 दिनों में पेट्रोल के दाम में 48 पैसे की गिरावट आई है