चेहरों ने बयां की टिकट की चिंता, इस तरह दिखाई दावेदारी

पानीपत लोकसभा चुनाव में टिकट की टिकटिक के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत शहर में चार किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। सीएम सफल रोड शो होने पर गदगद हो गए, लेकिन इस दौरान दावेदारों के चेहरे टिकट के लिए उनकी चिंता बयां करते दिखे। कभी उनके चेहरे उतर रहे थे तो कभी उनके खिले चेहरे सबकुछ उनकी मुट्ठी में होने की बात कह रहे थे।

करनाल लोकसभा क्षेत्र में पानीपत से प्रदेश संगठन महामंत्री संजय भाटिया के साथ विधायक रोहिता रेवड़ी भी टिकट की इच्छा जतातीं नजर आई। अब देखना है कि भाग्य किसका साथ देता है। हाल ही में भाजपा में शामिल पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा भी करनाल से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी उनको रोहतक लोकसभा से मैदान में उतारना चाहती है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को दोपहर बाद 3:50 बजे सनौली रोड शिव चौक से रोड शो शुरू किया। सीएम के साथ पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा खड़े नजर आए, जबकि संगठन महामंत्री संजय भाटिया यहां पर कुछ दूर रहे। सीएम ने जिलाध्यक्ष प्रमोद विज से बात की। वे किसी बात पर कुछ नाराज दिखे। उन्होंने अपना मोबाइल निकाल कर किसी से बात भी की। उनके साथ खड़े परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, ग्रामीण के विधायक महीपाल ढांडा और शहर की विधायक रोहिता रेवड़ी उनकी बात सुनते रहे।

सीएम की जीप में नहीं मिली जगह

पूर्व सांसद अरविंद शर्मा को खुली जीप में जगह नहीं मिल पाई तो वे पैदल ही चल पड़े। कुछ दूर चलने के बाद अपनी गाड़ी में आकर बैठ गए।

भाटिया संजय चौक तक सामान्य, लाइन पार करते ही चमका चेहरा

करनाल लोकसभा की सीट पर प्रदेश संगठन महामंत्री संजय भाटिया का नाम सबसे ऊपर है। वे सीएम के रोड शो में आगे-आगे चल रहे थे। उनके चेहरा बार-बार कुछ न कुछ बयां कर रहा था। वे संजय चौक तक इन्हीं भावों के साथ चले। रोड शो जैसे ही संजय चौक से जाटल रोड की तरफ मुड़कर आगे बढ़ा तो उनके चेहरे पर चमक आ गई। आठ मरला और पूरे मॉडल टाउन में कार्यकर्ताओं ने उनका कई जगह फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने सबका आभार जताया।

रोहिता जीप में सवार, सुरेंद्र ने लगाई दौड़

शहर की विधायक रोहिता रेवड़ी रोड शो में सीएम के साथ जीप में सवार रही, जबकि उनके पति सुरेंद्र रेवड़ी पुलिस सुरक्षा घेरे से आगे चल रहे थे। शिव चौक से लेकर संजय चौक तक हर सौ कदम पर स्वागत कार्यक्रम रखे गए। सुरेंद्र रेवड़ी कार्यकर्ताओं का जोश देखकर उत्साहित हो गए। संजय चौक पर डॉ. अर्चना गुप्ता के नेतृत्व महिला मोर्चा की सबसे ज्यादा भीड़ रही। जाटल रोड ओवरब्रिज से मॉडल टाउन की तरफ उतरते समय उत्साहित सुरेंद्र रेवड़ी ने दौड़ते हुए कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया। रोहिता मॉडल टाउन में कार्यकर्ताओं का स्वागत करती रहीं। जानकारों की मानें तो रोहिता रेवड़ी ने अंदर खाते करनाल लोकसभा से भी टिकट की मांग कर रखी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com