हर महिला की स्किन टाइप अलग होती है और कई बार मेकअप से चेहरे के दाग-धब्बे छिप नहीं पाते। जिन महिलाओं के चेहरे पर काफी ज्यादा दाग-धब्बे होते हैं उनके लिए मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। इसीलिए जिन महिलाओं की स्किन पर कील-मुंहासे होने की आशंका होती है, उन्हें मेकअप अप्लाई करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कंसीलर:कई बार चेहरे के दाग-धब्बे छिपाने के लिए फाउंडेशन पर्याप्त नहीं होता। ऐसे हिस्सों को कवर करने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। अगर आप क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करें तो इससे दाग-धब्बों के निशान हल्के नजर आएंगे।
नेचुरल ब्लश:बहुत सी महिलाएं सोचती हैं कि दाग-धब्बों वाली त्वचा पर ब्लश का इस्तेमाल अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन बिना ब्लश का इस्तेमाल किए आपकी स्किन बेजान नजर आ सकती है। आप इसके लिए नेचुरल ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं।
एक्ने रोकने वाला फाउंडेशन : हर स्किन टाइप के लिए स्पेशल फाउंडेशन मिलते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप उसे ध्यान में रखते हुए ऐसे फाउंडेशन चुन सकती हैं, जिसमें Salicylic Acid होता है। इससे ना सिर्फ मुंहासे पूरी तरह से कवर हो जाते हैं, बल्कि कुछ दिनों में मुंहासे कम भी होने लगते हैं।
ऑयल फ्री प्राइमर: कील-मुंहासों वाली त्वचा पर ऑयल फ्री प्राइमर का इस्तेमाल करना सही रहता है। इससे चेहरे पर आने वाले अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद मिलती है, साथ ही स्किन सॉफ्ट और सिल्की बनी रहती है। इस तरह के प्राइमर से चेहरे के सभी निशान हल्के पड़ जाते हैं और स्किन टोन एक जैसी नजर आती है।
सेटिंग पाउडर: किसी भी तरह की स्किन हो, सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है, ताकि मेकअप पूरी तरह से सेट हो जाए। इससे मेकअप ठीक तरह से स्किन पर सेट हो जाता है और त्वचा पूरी तरह से स्मूद नजर आती है।