चेहरे को फ्रेश बनाने के लिए घर पर बनाएं फेस मिस्ट

फेस मिस्ट आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लाभकारी होता है. फेस मिस्ट को बाहर से खरीदने के बजाए आप घर म में भी बना सकते हैं. फेस मिस्ट आपके चेहरे को खूबसूरत बनाये रखता है. फेस मिस्ट त्वचा को हाइड्रेट करता है, त्वचा की जलन कम करता है, चेहरे को तरोताजा बनाए रखता है, मेकअप को सेट करता है. हर प्रकार की त्वचा की लिए आपको बाजार जा कर मंहगे फेस मिस्ट खरीदने की जरुरत नहीं होती है. चलिए आपको बता देते हैं कि कुछ नेचुरल चीजों से बना फेस मिस्ट. 

फेस मिस्ट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

एक ग्रीन टी बैग
विटामिन ई ऑयल
एक स्प्रे बोतल
आइस क्यूब
गुलाब जल

फेस मिस्ट बनाने की विधि-

* फेस मिस्ट बनाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करें.
* इस गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालें और पानी को थोड़ा और उबालें.
* उबले पानी को आंच से उतार कर ठंडा कर लें और उसमें विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदें डालें.
* मिश्रण के ठंडा होने पर गुलाब जल और आइस क्यूब डालें.
* कुछ देर बाद इसे स्प्रे बोतल में भर लें.

 कैसे करें इस्तेमाल
* ठंडे फेस मिस्ट को लगाने पर चेहरे की त्वचा रिफ्रेश होती है
* फेस मिस्ट को फ्रिज में स्टोर करें ताकि यह इस्तेमाल के दौरान ठंडक का एहसास दे.
* फेस मिस्ट को हमेशा चेहरा साफ करके इस्तेमाल करें.
* क्लींजिग के बाद फेस मिस्ट का इस्तेमाल रोजाना करें जिससे त्वचा तरोताजा बनी रहती है.

फेस मिस्ट के इस्तेमाल के लाभ-
* इस फेस मिस्ट को आप किसी भी प्रकार की त्वचा पर लगा सकते हैं.
* यह फेस मिस्ट ग्रीन टी से बना होता है इसलिए एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है
* इसका इस्तेमाल करने से थकान दूर होती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com