मध्य प्रदेश में जैसे-जैसै चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार भी रफ्तार पकड़ चुका है। कहीं ये उम्मीदवार जनता की उनकी परेशानियां पूछ रहे हैं तो कहीं उन्हें जनता की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रह है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के नागदा में।
यहां वोट मांगने आए मौजूदा बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत को एक शख्स ने जूते की माला पहना दी। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक को शख्स ने पहना दी जूतों की माला
मध्य प्रदेश के नागदा में चुनाव प्रचार के सिलसिले से लोगों का आशीर्वाद लेने गए विधायक को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। विधायक जैसे ही आशीर्वाद लेने के लिए झुके, एक शख्स ने उनके ऊपर जूते की माला डाल दी।
तमतमाए विधायक ने माला उतारकर शख्स की पिटाई कर दी और दोनों के बीच काफी बहस भी हुई। घटना सोमवार की है जब देर शाम नागदा खाचरोद की सीट से विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत जनसंपर्क के लिए पहुंचे। वह एक गांव की ओर गए और वहां मौजूद जनता से आशीर्वाद मांग रहे थे। इसी दौरान बीजेपी की टोपी लगाए एक शख्स ने वोट मांगने आए नेता के गले में जूतों का हार पहना दिया।
दिलीप कुछ समझ पाते तब तक वह शख्स उन्हें माला पहना चुका था। हालांकि उसे देखते ही दिलीप भड़क गए और उन्होंने झटके से माला उतारकर शख्स की पिटाई कर दी। हालांकि आरोपी शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है।