जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।

1.
शराबी दामाद इमोशनली होकर आपकी बेटी ने जीवन कांटो भरा नरक सा कर दिया है।
ससुर तुम्हारे पास जिस कपड़े का पीस है मेरे पास उसका पूरा थान है थान।
2.
पप्पू को फायर ब्रिगेड में नौकरी मिल गई
एक औरत ने फोन किया: हैल्लो, मेरे घर में आग लग गयी है।
पप्पू: आपने पानी डाला?
औरत: हां, पर फिर भी आग बुझी ही नहीं।
पप्पू: पगली, फिर हम वहां आकर क्या करेंगे? हम भी तो पानी ही डालेंगे ना।
एक आदमी अपने दोस्त से…
3.
नेपाली लड़की लिपस्टिक लगाकर दुकान पहुंची और बोली…
ये shaam singh का मोबाइल कहां से मिलेगा?
दुकानदार-पता नहीं मैडम
लड़की-अरे टीवी पर तो तुम्हारी दुकान पे ही देखा था
दुकानदार-मैडम वो SAMSUNG है shaam singh नहीं
लड़की- हां वही…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal