घर में झटपट बनाएं वनीला मिल्क शेक

आवश्यक सामग्री

3/4 कप ठंडा दूध

1 कप वनीला आइसक्रीम

1 छोटा चम्मच चीनी,

तो1/8 छोटा चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट (या 3-4 बूंद वनीला एसेंस)

विधि

– दूध, वनीला एक्सट्रेक्ट (या वनीला एसेंस) और चीनी एक मिक्सी की बड़ी जार में डालें. (यदि वनीला एक्सट्रेक्ट या एसेंस उपलब्ध नहीं है तो चिंता न करें उसके बीना तैयार किया हुआ मिल्क शेक भी टेस्टी लगता है.) वनीला आइसक्रीम
– अब जार में वनीला आइसक्रीम डालें.वनीला चीज़ केक की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें…
– इसे भी अच्छी तरह ग्राइंड कर लें.
– एक गिलास में मिल्क शेक डालें और सर्व करें.वनीला आइस क्रीम मॉकटेलनोट-
– गाढ़ा मिल्क शेक बनाने के लिए 1/2 कप दूध और 1 कप आइसक्रीम का इस्तेमाल करें.
– बदलाव के लिए, इसे व्हीप्ड क्रीम के साथ गार्निश करें और ऊपर से चॉकलेट सेंव छिड़ककर और भी लजीज बना सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com