कई महिलाओ के चेहरे पर हेयर्स होते है जिन्हे छुपाने के लिए वह ब्लीच का इस्तेमाल करती है. मार्केट में मिलने वाले ब्लीच के इस्तेमाल से स्थायी रूप से स्किन को नुकसान होता है, चाहे तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर चेहरे पर ब्लीच कर सकती है. नीबू व शहद बराबर मात्रा में मिलाएं और स्किन पर लगाएं, बीस मिनट के बाद चेहरा धो लें.पिसी मसूर दाल को संतरे या नीबू के रस में भिगो कर रखें और साफ चेहरे पर लगाएं, हल्का सूखने पर चेहरा धो ले, यह पैक ऑइली स्किन वालो के लिए अच्छा है. इमली का पल्प मिलीजुली त्वचा के लिए नेचुरल ब्लीच है. इसे आप टमाटर के पल्प के साथ मिला कर लगाएं. इसे 15 मिनट तक स्किन पर लगा कर रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
यदि सेंसिटिव स्किन हो तो इस पैक का उपयोग न करे. उड़द दाल और चावल को भिगो कर खमीर उठाएं. इसमें दही और शहद मिलाएं. इस पेस्ट को कोहनी, घुटनों, पीठ व गरदन पर लगा कर स्क्रब करें. इससे स्किन का कालापन दूर होगा.