22 मार्च से पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में जो इजाफा किया वह रविवार को भी जारी रहा। पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रहा है। स्पीड पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर 101.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतों में भी बढोतरी जारी है।
रविवार को इतना बढ़ा मूल्य
रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। भारत पेट्रोलियम के पंपों पर रविवार सुबह छह बजे से पेट्रोल प्रति लीटर 99.21 रुपये, डीजल प्रति लीटर 90.80 रुपये और स्पीड पेट्रोल 101.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। छह दिन में पेट्रोल का रेट 3.87 रुपये बढ़ चुका है। डीजल की कीमत में प्रति लीटर 3.93 रुपये का इजाफा हो चुका है। स्पीड पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 3.87 रुपये का इजाफा हो चुका है।
21 मार्च को यह था रेट
पेट्रोल – 95.34 रुपये
डीजल – 86.87 रुपये
स्पीड – 98.03 रुपये
22 मार्च को यह था रेट
पेट्रोल – 96.14 रुपये
डीजल – 87.67 रुपये
स्पीड – 96.14 रुपये
24 मार्च को यह था रेट
पेट्रोल – 97.13 रुपये
डीजल – 88.66 रुपये
स्पीड – 99.82 रुपये
रसोई गैस में हुआ था 50 रुपये इजाफा
22 मार्च को 14.2 किलोग्राम वजन के नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। अब रसोई गैस सिलेंडर 1012 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले सिलेंडर 962 रुपये में मिल रहा था। 10 किलोग्राम वजन के नान सब्सिडी कम्पोजिट रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था। 21 मार्च तक 677 रुपये में मिलने वाला कम्पोजिट रसोई गैस सिलेंडर अब 713 रुपये में मिल रहा है। पांच किलोग्राम वजन का नान सब्सिडी कम्पोजिट रसोई गैस सिलेंडर अब 371 रुपये में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत 353 रुपये थी।
अभी और बढ़ेगा मूल्य: पेट्रोल और डीजल का भाव अभी और बढ़ने की संभावना है। तेल कंपनियां कभी भी फुटकर रेट को बढ़ा सकती हैं। आम उपभोक्ताओं की नजर पेट्रोल और डीजल के प्रतिदिन के रेट पर टिकी है। रेट लगातार बढ़ने के बाद लोग वाहनों में पेट्रोल और डीजल अधिक भरवाने लगे हैं। ऐसा इसलिए कि उनको संभावना लग रही है कि अभी रेट और बढ़ सकते हैं।