वर्ल्डकप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर द्वारा खूब आग उगली जा रही है. वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16 शतक लगाने के मामले में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है.

कोहली ने 110 पारियों में 16 शतक लगाए थे, जबकि वॉर्नर ने भी इतनी ही पारियों में 16 शतक ठोंक दिए हैं. इस सूची में पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला हैं और अमला ने 94 पारियों में 16 शतक ठोंके हैं. वॉर्नर ने एक दिनी क्रिकेट में सबसे अधिक बार 150 से अधिक का स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर ने 6 बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया है, जबकि गेल और तेंदुलकर ने 5 बार एक समान 150 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है. 150 रनों के मामले में भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं. रोहित ने 7 बार यह कारनामा किया है. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक एकदिनी शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एडम गिलक्रिस्ट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ चुके हैं. इस सूची में रिकी पोटिंग 29 शतकों के साथ पहले जबकि पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ 18 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal