अहमदाबाद, गुजरात में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े सात हजार केस सामने आए, इनमें अकेले अहमदाबाद में करीब 3000 केस दर्ज हुए। प्रदेश में कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई है। सरकार की ओर से ट्रेसिंग टेस्टिंग तथा कोरोना गाइडलाइन के सख्त पालन के चलते कोरोना की रिकवरी रेट लगभग स्थिर है लेकिन संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।
करीब 8 महीने बाद प्रदेश में 7476 केस सामने आए जो सबसे अधिक है। प्रदेश की रिकवरी रेट 95 फ़ीसदी पर ठहरी है मंगलवार को यह रेट 94.59 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है साथ ही बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है मंगलवार को करीब 130000 लोगों ने यह डोज दी। राज्य में दो लाख 80000 को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।
राज्य में अब तक कोरोना टीके की 9.38 करोड़ डोज दी जा चुकी है। राज्य में कोरोना से अब तक 875776 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस संक्रमण के कारण10132 लोग जान गवा चुके हैं। अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में 2903 के सामने आए जबकि सूरत में संक्रमण की संख्या 2124 रही। इसी प्रकार अन्य महानगर पालिकाओं मैं वडोदरा जिले में 606, राजकोट जिले में 319, गांधीनगर में 182, भावनगर में 152, जामनगर में 129 तथा जूनागढ़ में 26 केस दर्ज हुए। बोटाद जिला को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के मरीज सामने आए हैं सूरत, वलसाड तथा पोरबंदर जिले में कोविड-19 के चलते एक एक मौत भी दर्ज हुई है।