बरेली के डीडीपुरम के रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मालिक को पीटने के चार आरोपी सोमवार को जेल भेज दिए गए। हवालात से माफी मांगते निकल रहे आरोपियों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सपा पार्षद को थाने में बैठाने के बाद दबाव बना तो ये कार्रवाई हो सकी। हालांकि, पार्षद का भाई नाबालिग निकला तो उसे जेल नहीं भेजा गया।
रविवार रात डीडीपुरम स्थित क्षितिज सक्सेना के रेस्टोरेंट में खाने के 200 रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी। थोड़ी देर में सपा पार्षद का छोटा भाई 25 हथियारबंद लोगों को साथ लेकर वहां आया। आरोपियों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। क्षितिज व उनके कर्मचारियों को बाहर निकालकर पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। सपा पार्षद के भाई व 25 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट हुई है। प्रेमनगर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए रातभर दबिश दी, पर सभी फरार हो गए।
सोमवार को सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को दौड़ाया। साथ ही, आरोपी के भाई सपा पार्षद को बुला लिया। पार्षद को पुलिस ने थाने में बैठा लिया। इसके कुछ ही घंटों बाद पार्षद का भाई व चार अन्य आरोपी थाने पहुंच गए।
पुलिस ने जमकर ली खबर, लंगड़ाते हुए निकले
जब आरोपी पकड़ लिए गए तो उनकी पुलिस ने जमकर खबर ली। चारों आरोपी जब शाम को कोर्ट भेजने के लिए हवालात से निकाले गए तो वह लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर चल रहे थे। अब गुंडागर्दी नहीं करने की बात कहते हुए वे माफी भी मांग रहे थे। पार्षद का भाई नाबालिग निकला। बाकी चारों का चालान किया गया। 
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में ही पिछले दिनों पुलिस पर हमला किया गया था। तब भी पुलिस ने इसी अंदाज में उनकी खबर ली थी। उनमें से कुछ के सिर पर उस्तरा भी फेरा गया था। माफी मांगते हुए उन आरोपियों का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
हुक्का पीता है आरोपी, गाड़ियों पर करता है स्टंट
घटना का मुख्य आरोपी भले ही नाबालिग है, लेकिन भाई के दम पर वह राजनीतिक रसूख दिखाता घूमता है। सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय है। हुक्का बार में धुआं उड़ाते हुए, दोस्तों के साथ बाइक व कार पर स्टंट करते हुए उसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
नरसिंहानंद के बयान के बाद सपा पार्षद ने वीडियो से बनाया था माहौल
रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ के आरोपी का भाई सपा पार्षद भी माहौल भड़काने में पीछे नहीं रहता है। बीते दिनों नरसिंहानंद के बयान पर इसी पार्षद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से अपना दर्द साझा करने के लिए लखनऊ कूच की बात कही थी। तब पुलिस ने पार्षद को घर में ही नजरबंद किया था। तब उसके इसी भाई ने पुलिस की कार्रवाई का वीडियो बनाकर वायरल किया और माहौल गर्म करने की कोशिश की थी। इस वीडियो में उसने पार्षद भाई को बड़े नेता के तौर पर दर्शाने की कोशिश की।
प्रभारी एसएसपी मानुष पारीक ने बताया कि रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और संचालक से मारपीट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पार्षद के नाबालिग भाई के खिलाफ अलग से कार्रवाई की जा रही है। बाकी चारों को जेल भेजा गया है। वीडियो से चेहरे पहचानकर बाकी आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
