ओडिशा के सुंदरगढ़ के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ महिला के साथ मारपीट का केस दर्ज हुआ है। ख़बरों के मुताबिक महिला गर्भवती थी, जिसके साथ पुलिस अधीक्षक ने दुर्व्यवहार किया और मारपीट किया,
जिसकी वजह से महिला का गर्भपात हो गया। घटना सामने आने के बाद हेमगिरी पुलिस स्टेशन पर जिले के पुलिस अधीक्षक सौम्य मिश्रा के खिलाफ 14 अगस्त को केस दर्ज कर लिया गया है।
यह मुकदमा सुंदरगढ़ के सब डिविजनल ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद दर्ज किया गया है। दरअसल 22 साल के पीड़िता प्रिया डे जो कि कनिका गांव की रहने वाली है, उसने 5 अगस्त को इस संबंध में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि पुलिस की कार्रवाई के कारण पिछले महीने उसका गर्भपात हो गया और गर्भ में पल रहा उसका बच्चा मर गया।
इस घटना का समाचार लिखे जाने तक पुलिस अधीक्षक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। पुलिस अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच होने के बाद आरोपी पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।