भारतीय सेवा क्षेत्र की गतिविधियां जनवरी माह में तीन महीनों के उच्च स्तर पर रहीं। साल के पहले महीने में सेवा क्षेत्र में यह विस्तार नए ठेकों में इजाफा होने से हुआ है। एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है।
51.7 पर आया पीएमआई इंडेक्स
दिसंबर से ही सेवा क्षेत्र की गतिविधियों तथा रोजगार में वृद्धि दर्ज की जा रही है, हालांकि दीर्घकालिक औसत की तुलना में यह फिर भी कम है। जनवरी में निक्केई सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स दिसंबर के 50.9 से सुधरकर 51.7 पर रहा, जो तेजी से विस्तार का सूचक है।
51.7 पर आया पीएमआई इंडेक्सदिसंबर से ही सेवा क्षेत्र की गतिविधियों तथा रोजगार में वृद्धि दर्ज की जा रही है, हालांकि दीर्घकालिक औसत की तुलना में यह फिर भी कम है। जनवरी में निक्केई सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स दिसंबर के 50.9 से सुधरकर 51.7 पर रहा, जो तेजी से विस्तार का सूचक है।
लगातार दूसरे माह 50 से ऊपर
जनवरी में लगातार दूसरे महीने इंडेक्स 50 से ऊपर रहा। नवंबर माह में इंडेक्स 48.5 पर था। इंडेक्स अगर 50 से ऊपर होता है, तो वह क्षेत्र में हुए विस्तार को दर्शाता है, जबकि अगर यह 50 के नीचे है, तो गिरावट का संकेत है।
इस बीच विनिर्माण क्षेत्र में विस्तार की रफ्तार हालांकि दिसंबर के 60 माह के ऊपरी स्तर से घटी है, नतीजतन निक्केई कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स की रीडिंग घटकर जनवरी में 52.5 पर आ गई, जो दिसंबर में 53.0 पर थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal