दुबई में काम-काज के लिए या फिर घूमने-फिरने के इरादे से पहुंच गए हैं और आपके पासपोर्ट में किसी भी तरह की गलत जानकारी है, तो समझिए आपको कोई नहीं बचा स कता है. दुबई के कड़े कानूनी नियमों और उनकी पालना में कोई कोताही नहीं बरती जाती है. कड़ी पूछताछ की यातना तो आम बात होगी और जेल की सलाखों का तोहफा भी मिल सकता है.
वो बातें जिन पर है पाबंदियां :-
वादा तोड़ने पर भी जेल :- अमूमन दुनिया के देशों में वादा तोड़ने पर खास प्रतिक्रिया नहीं होती है, कम से कम कानूनी कार्यवाही तो नहीं होगी, लेकिन दुबई में पैसे देने का वादा करना और उसे तोड़ देना सलाखों के पीछे भेज सकता है. अगर आपने किसी को चैक दिया और वह बाउंस हो गया, तो इसे सामान्य बात नहीं माना जाएगा. आपको इस जुर्म में गिरफ्तार किया जा सकता है, जेल हो सकती है और जब तक आप कर्ज नहीं चुकाए दुबई में ही रहना पड़ेगा.