आज के समय में काम के बढ़ते बोझ और डिजिटल चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण सेहत को बहुत नुकसान पहुंच रहा है. जिसका असर आंखों पर भी दिखने लगा है. ज़्यादातर लोग घंटो मोबाइल या लेपटॉप के सामने बैठे रहते हैं जिसके कारण उनकी आंखों की रोशनी कम होने लगती है और साथ ही आँखों से जुडी अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं.
आजकल बड़ों के साथ साथ बच्चों में भी यह समस्या देखी जा रही है. अगर एक बार नजर कमजोर होने लगे तो इसे कंट्रोल करना मुश्किल होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपकी आंखों की रोशनी तेज हो जाएगी.
फल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. यह शरीर को न्यूट्रिशस प्रदान करने के साथ-साथ आंखों की रोशनी को बढ़ाने में भी सहायक होते हैं. अगर आप भी आंखों की रोशनी कम होने की समस्या से परेशान है तो रोजाना संतरे का सेवन करें. लगातार दो महीने तक सुबह खाली पेट संतरे का सेवन करने से आंखों की रोशनी तेज होने लगती है.