कोरोना से पीड़ित दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी दी गई है. 24 सितंबर की शाम ही उन्हें एलएनजेपी अस्पताल से शिफ्ट कर साकेत के मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

बता दें कि बुखार और ऑक्सीजन की शिकायत के बाद 23 सितंबर को दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हुए थे. मनीष सिसोदिया कोरोना के साथ-साथ डेंगू से भी पीड़ित हैं. बता दें कि मनीष सिसोदिया 14 सितंबर से कोरोना पॉजिटिव हैं.
डेंगू और कोरोना दोनों बीमारियों की वजह से सिसोदिया की स्थिति चिंताजनक हो गई थी. डेंगू होने के साथ ही उनके प्लेटलेट्स लगातार गिरते जा रहे थे. इसी वजह से उन्हें एलएनजेपी से मैक्स अस्पताल शिफ्ट किया गया था.
बता दें कि 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा का कोरोना संकट के बीच एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था. इस सत्र में तबीयत खराब होने की वजह से मनीष सिसोदिया ने हिस्सा नहीं लिया था. वहीं इसके बाद से मनीष सिसोदिया की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
