14 फरवरी तक इसे हिमाचल भेज दिया जाएगा। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बताया कि हिमाचल में कोरोना का कोई भी मामला नहीं है। विभाग अलर्ट है। लोगों को 28 दिन ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद उन्हें लोगों से मिलने दिया जा रहा है।
सरकार ने 6 मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल प्रशासन को इंसोलेशन वार्ड स्थापित किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिला, ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक कर रहे हैं। बीमारी को लेकर प्रदेश सरकार लगातार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क बनाए हुए हैं। हिमाचल के मुख्य द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात की गई हैं।
बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया जा रहा है। अधिकारियों से प्रतिदिन व्हाट्सएप पर रिपोर्ट मांगी जा रही है। 104 नंबर पर भी लोग फोन कर रहे हैं, चीन और अन्य देशों से आने वाले लोगों को ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है।