देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूम धाम के साथ मनाया गया. हालांकि, मंदिरों में कोरोना वायरस की वजह से पहली की तरह भीड़ नहीं थी. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों ने पूजा पाठ किया.
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते देखा गया.
मंदिरों को बेहतरीन तरीके से सजाया गया था, लेकिन श्रद्धालुओं के नहीं आने के कारण यह फीका ही रहा.
मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के मुख्य आकर्षण माने जाने वाले श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भागवत भवन, ठा. केशवदेव मंदिर, गर्भगृह व योगमाया मंदिर आदि में श्री कृष्ण जन्मष्टमी और जन्माभिषेक काफी धूमधाम से मनाया गया. पूरे मंदिर परिसर में झांझ, मजीरे, ढोल, नगाड़ों की ध्वनि से कान्हा के जन्म के उल्लास का आभास दे रही थी.
मथुरा में कान्हा का जन्म होते ही पूरा जन्मस्थान परिसर बधाइयों और जयकारों से गूंज उठा.
कोरोना वायरस के बीच मंदिरों ने भक्तों के दर्शन के लिए ऑनलइन व्यवस्था भी की. इस प्रक्रिया में भक्तों ने ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवाया, जिसके बाद प्रसाद से लेकर भगवान को अर्पित करने वाली सभी सामग्री लोगों के घरों तक पहुंचा दी गई.
कोरोना को ख़तरे को देखते हुए भीड़ कम करने और जो लोग मंदिर नहीं पहुंच पा रहे उनको दर्शन करवाना ही इस डिजिटल भक्ति का उद्देश्य था.
हरे कृष्णा का मंत्र देश भर में गूंज रहा था.