अमेरिका और चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद केंद्र सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया देश में COVID-19 स्थिति पर कल वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना को लेकर हमलोग अभी भी सक्रिय है। इसकी जांच हम लोगों ने बंद नहीं की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना की जांच जितनी संख्या में बिहार में हुई है, उतना देश में कहीं और नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अकेले बिहार में 8 लाख जांच हुई है और पूरे देश में साढ़े 6 लाख। बिहार में कोरोना का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन और जांच हो रही है। हमारे यहां अभी केस भी कम है। इसके बाद भी हम अलर्ट है।
बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना के 851365 केस आ चुके हैं। इसमें 639059 लोग ठीक हुए हैं। जबकि 12302 लोगों की मौत हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal