दिल्ली में अभी 43221 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 25367 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अभी कुल 4501 कंटेनमेंट जोन हैं।राजधानी में गुरुवार को 62437 कोरोना जांच की गई हैं।

इनमें 22067 आरटी-पीसीआर जांच और 40370 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कुल 56,53,091 कोरोना जांच की गई हैं।
राजधानी में गुरुवार को संक्रमण से 98 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 12.09 प्रतिशत है। जबकि पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। गुरुवार को दिल्ली में 6685 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal