मतदान 28 मई को होगा जबकि मतगणना 31 मई को होगी। इस उपचुनाव में कुल 1094 मतदान केंद्र व 2056 मतदान बूथ बनाए गए हैं। उपचुनाव को लेकर इन जिलों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
नामांकन कक्ष के 100 मीटर के दायरे में कोई वाहन नहीं आ सकेंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि नामांकन स्थल पर शस्त्र या कोई आपत्तिजनक वस्तु न पहुंचे। एक समय में एक ही उम्मीदवार को नामांकन कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा और एक प्रत्याशी के साथ केवल चार लोग ही नामांकन कक्ष में जा सकेंगे।
प्रवीण कुमार ने बताया कि नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। बैरिकेडिंग के प्रवेश द्वार पर ही चेकिंग की जाएगी और इस चेकिंग की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।