कैब ड्राइवर को टॉपलेस होकर चूमने लगी महिला, जुगाड़ से डाल दी डकैती, अक्सर कैब-टैक्सी में महिलाओं के साथ बदसलूकी और बलात्कार जैसी खबरें सुनने-पढ़ने-देखने को मिलती थी। मगर आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं, जिसे जानते ही आप भी चौंक जाएंगे। घटना अमेरिका के लुइजियाना प्रांत की है। जहां एक कपल पर ऊबर टैक्सी ड्राइवर के साथ आश्चर्यजनक रूप से लूटपाट करने का आरोप लगा है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। महिला पर टॉपलेस होकर कैब चालक का ध्यान भटकाने का आरोप है। हाराहन पुलिस चीफ टिम वॉकर ने बताया कि मामले में 24 वर्षीय ऐंथनी कैनडी और 22 वर्षीय रायना फिलियॉस को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, आरोपी युवती रायना फिलियॉस ने एक टैक्सी बुक की। कैब बुक करते ही उसे ड्रायवर का मोबाइल नंबर मिला। जिसके बाद 22 वर्षीय इस युवती ने कैब ड्रायवर को अपनी लोकेशन बताई। बताई जगह पर पहुंचने के बाद जब युवती ने कैब का गेट खोला तो वह पूरी तरह टॉपलेस थी। अधिकारियों के मुताबिक, फिलियॉस ने ड्राइवर को अपनी बांहों में भरा, सीने से लगाकर उसे चूमने लगी और फिर उसकी जीभ भी काटी ताकि ड्राइवर उसके हुस्न पर मोहित हो जाए।
पोर्न इंडस्ट्री से जुडी कुछ ऐसी ही रोचक जानकारी, जानकर आपके उड़ जायेगें होश…
हाराहन पुलिस चीफ टिम वॉकर ने बताया कि इस दौरान युवती का ब्वॉयफ्रेंड 24 वर्षीय कैनडी भी वहां मौजूद था। कैब में बैठने के बाद रास्ते भर युवती ने कैब ड्रायवर को जमकर रिझाने की कोशिश की। जब ड्राइवर ने फिलयॉस को छोड़ा तो ब्वॉयफ्रेंड कैनडी ने चाकू निकालकर सारा पैसा देने को कहा। जब पीड़ित ड्राइवर ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो कैनडी ने उसे मुक्का मारा। बाद में पीड़ित ड्रायवर ने पुलिस में इसकी शिकायत की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में 24 वर्षीय ऐंथनी कैनडी और 22 वर्षीय रायना फिलियॉस को गिरफ्तार किया गया है। कपल को डकैती, सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे कई आरोपों से कोर्ट में बचना होगा। कपल को कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal