राजधानी में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर की पार्किंग में सोमवार सुबह नवजात का शव मिला। कूड़े के ढेर में पड़े शव को कुत्ते नोच रहे थे। नजर पडऩे पर स्टैंड कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 
ट्रॉमा सेंटर के परिसर में पार्किंग बनी है। सोमवार सुबह आठ बजे करीब कूड़े के ढेर के पास स्टैंड कर्मचारियों ने कुत्तों को देखा। यहां वह नवजात के शव को नोच रहे थे। जिसे देखकर अन्य तीमारदार भी जुटे गए। किसी तरह कुत्तों को वहां से भगाया गया। कर्मचारियों की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। आशंका है कि बाहर से आकर किसी व्यक्ति ने पार्किंग में शव फेंक दिया। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ट्रॉमा सेंटर का सीसी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal