कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून न सिर्फ किसानों बल्कि देश के मध्यम वर्ग के भी खिलाफ हैं। हम सरकार को कानून रद्द करने के लिए मजबूर करेंगे।
चाकसू के कोटकावाड़ा में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए पायलट ने दावा किया कि कृषि कानून अन्नदाता के भविष्य को अंधकार में धकेलेंगे और यही कारण है कि देश भर के किसान इसका विरोध कर रहे हैं।
पायलट ने कहा, देश के किसानों पर भारी संकट है। हमें समझना होगा कि केंद्र सरकार के तीनों कानून युवाओं के भी खिलाफ हैं। पायलट ने कहा, कांग्रेस किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, सरकार को तीनों कानून वापस लेने होंगे। उन्होंने कहा, किसान अपने अधिकारों की भीख नहीं मांग रहे बल्कि इसके लिए लड़ रहे हैं। लोकतंत्र में जनता की ताकत ही सबसे बड़ी है।
महापंचायत में तीन प्रस्ताव पास हुए जिनमें तीनों कानूनों को वापस लेने, एमएसपी पर कानूनी गारंटी और ईंधन के दाम कम करने की मांग की गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे के बाद राजस्थान में यह पहली बड़ी किसान रैली और तीसरी किसान महापंचायत थी।