कृषि मंत्री तोमर ने एक बार फिर अपील की है कि किसान आंदोलन छोड़कर बातचीत करें। आंदोलन से जनता को भी परेशानी होती है इसलिए उन्हें जनता के हित में आंदोलन छोड़ना चाहिए और बातचीत से हल निकालना चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसान भाइयों ने अब तक आंदोलन को शांतिपूर्ण बनाकर रखा है लेकिन अब उन्हें आंदोलन खत्म कर बातचीत से हल निकालने का प्रयास करना चाहिए।
हम किसानों की हर समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं। आगे भी हम किसानों की हर समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे।
हम उनसे बातचीत को तैयार हैं लेकिन अभी तक उनका बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। मैं आशावान हूं कि इस समस्या का हल निकलेगा। किसी भी कानून में जिस जगह समस्या होती है उसे ठीक किया जाता है।
यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संबोधित किया। उन्होंने किसानों से कहा कि यह आंदोलन लंबा चलने वाला है तो आप लोग तैयार रहें। उन्होंने चेतावनी दी कि कृषि और ऋषि को छेड़े गए तो देश में हलचल होगी।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार तैयार हो जाती है तो समझौते के चार घंटे के बाद बॉर्डर खाली करेंगे। किसान 12 तारीख को सभी टोल फ्री करेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि यहां बैठकर भजन पाठ करें, लड़ाई लंबी है। किसानों को आगाह किया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। टिकैत ने बोला कि दिल्ली चारों तरफ मेला लगेगा। इसके बाद किसानों ने ‘लड़ेंगे जीतेंगे’ के नारे लगाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal