आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए शुक्रवार को दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। अगले हफ्ते उनका सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना है। लालू की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी उनके साथ सिंगापुर जा रही हैं। लालू प्रसाद को विदा करने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, श्याम रजक, मंत्री सर्वजीत कुमार सहित दर्जनों नेता, मंत्री और विधायक दिल्ली में मौजूद हैं। लालू के किडनी ट्रांसप्लांट की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते ही उनका किडनी प्रत्यारोपण किया जाएगा।

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव लंबे समय से किडनी संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने सिंगापुर जाकर डॉक्टर्स को दिखाया था। उन्होंने चेकअप और जांचें करने के बाद किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी दी। दिसंबर के पहले सप्ताह में लालू का किडनी ट्रांस्प्लांट संभव है।
पिछले महीने सिंगापुर से लौटने के बाद से लालू दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर आराम कर रहे हैं। लालू के दोबारा सिंगापुर जाने की खबर मिलने के बाद पिछले कुछ दिनों से उनसे मिलने आरजेडी नेता पहुंचे। अब लालू अपनी पत्नी और बड़ी बेटी के साथ शुक्रवार शाम में सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अगले हफ्ते सिंगापुर जा सकते हैं।
लालू को किडनी देंगी रोहिणी
लालू प्रसाद यादव को उनकी दूसरे बेटी रोहिणी आचार्य किडनी डोनेट करने वाली हैं। रोहिणी सिंगापुर में ही अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं। पिछले महीने जब लालू सिंगापुर गए थे, तो रोहिणी के घर पर ही रुके थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal