खोजी अभियान के बाद मिली व्यक्ति की लाश
बता दें की ये घटना इंडोनेसिया के बोरोनिया की है जहाँ बीते दिनों एंडी एरांग नाम का व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से लापता था. एंडी के घरवालों ने जब पुलिस में उसके गमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो पुलिस ने एक खोजी अभियान चलाया. पुलिस के लाख मसख्त के बाद जाकर एंडी का पता चल पाया लेकिन पुलिस उसे जिन्दा नहीं ढून्ढ पायी. जब तक पुलिस उसे ढूंढते हुए पहुंची उसकी मौत हो चुकी थी और सबसे ताज्जुब की बात तो ये थी की एंडी का एक हाथ और एक पैर उसके शारीर से गायब था जिसे देखने बाद वहां मौजूद तमाम लोग हैरान रह गए. आपको बता दें की एंडी एरांग नाम का ये शख्स करीबन 36 साल का था जो की तीन दिन पहले अपने घर से किसी काम के बारे में बोलकर निकला था लेकिन फिर वो दोबारा लौट के घर नहीं आ सका. इसके बाद जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शहर से बाहर एक नदी एक किनारे एंडी की लाश बरामद की गयी वो भी वैगैर एक हाथ और एक पैर के. इस घटना के बाद जकार्ता के आसपास के इलाके लोग काफी डर गए हैं और सकते में आगये हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal