कानपुर में कोरोना से छह की मौत, 319 नए संक्रमित मिलने से आंकड़ा 13 हजार पार पंहुचा

जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 13 हजार के पार हो गया है। उधर, कोरोना की चपेट में आए छह संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसमें दो महिलाएं व चार पुरुष हैं। जिले में 319 नए संक्रमित सामने आए हैं। शहर के सात कोविड हॉस्पिटल से 70 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए, जबकि 246 होम आइसोलेशन पूरा होने पर स्वस्थ हुए। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव 13243 हो गए, उसमें से 392 की मौत हो चुकी है, जबकि 9514 स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 3337 बचे हैं।

सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक कोरोना से छह मरीजों की मौत हुई है। कोरोना की चपेट में आकर दम तोडऩे वालों में किदवई नगर निवासी 62 वर्षीय महिला, रामबाग निवासी 38 वर्षीय महिला, बिरहाना रोड निवासी 71 वर्षीय पुरुष, फीलखाना निवासी 68 वर्षीय पुरुष, स्वरूप नगर निवासी 65 वर्षीय पुरुष व चमनगंज निवासी 50 वर्षीय पुरुष हैं। इन्हेंं मधुमेह, हाइपरटेंशन, क्रॉनिक किडनी डिजीज, थायराइड, निमोनिया, एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम से पीडि़त थे। उनमें से हैलट व रीजेंसी हॉस्पिटल में दो-दो, नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल व रामा मेडिकल कॉलेज में एक-एक मरीज की मौत इलाज के दौरान हुई है।

316 हुए स्वस्थ

कोरोना से जंग जीतने में 316 कामयाब हुए हैं, उसमें से 70 मरीज कोविड हॉस्पिटल से इलाज कराने के बाद स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 246 होम आइसोलेशन पूरा करके स्वस्थ हुए हैं। इनमें से नारायणा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से 29, रामा मेडिकल कॉलेज से 18, कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय से आठ, रीजेंसी हॉस्पिटल से पांच, हैलट अस्पताल व एसपीएम हॉस्पिटल से चार-चार और ईएसआइ हॉस्पिटल जाजमऊ से दो मरीज स्वस्थ होने के बाद घर भेजे गए।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com