यूपी के जौनपुर जिले में इन दिनों एक पोस्टर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस विधायक नदीम जावेद के एक प्रतिनिधि ने बीजेपी नेत्री की एक फोटो को फेसबुक (सोशल मीडिया) पर पोस्ट किया है। फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा है। बीजेपी नेत्री का नाम रंजना सिंह है।
कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि ने BJP नेत्री की सरेआम इज्जत उछाली
बता दें कि ये फोटो इसलिए तेजी से वायरल हो रही है क्योंकि कांग्रेस विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान ने इस फोटो को एक बेहद अभद्र कमेंट के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अभद्र कमेंट होने की वजह से ये फोटो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गई और बीजेपी नेत्री की इज्जत को भी तार-तार कर दिया।
इस मामले को लेकर रंजना सिंह ने जौनपुर के एसपी से मुलाकात की है। सूत्रों की मानें तो, रंजना ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। रंजना ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की है। रंजना ने ये भी कहा है कि यदि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो सड़कों पर प्रदर्शन किया जाएगा।