गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियां आम आदमी के शोषण का कारण हैं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों पर दलितों की अनदेखी का आरोप लगाया। महिला व दलित उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के गांधी पार्क में धरना के दौरान उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति समय पर न मिलने के कारण छात्रों को शिक्षण संस्थानों व विद्यालयों से निकाला जा रहा है। इस कारण छात्रों का भविष्य भी अंधकारमय है। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की है। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग से जारी की जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि दी जाने वाली पेंशन पात्र को समय पर न मिलने कि शिकायतें आए दिन प्राप्त हो रहीं हैं, इसकी तत्काल समीक्षा करते हुए इसमें शीघ्र सुधार हो।
उन्होंने कहा कि विगत काफी समय से अनेक कॉलेज छात्रवृत्ति घोटालें में लिप्त पाए गये हैं, उनकी मान्यता निरस्त की जाए। उन्होंने कहा कि भाट, सिख जाति जो इस राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है अन्य राज्य कि भांति उत्तराखंड राज्य में भी इन्हे अनुसूचित जाति वर्ग में सम्मलित किया जाए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, अमीचंद सोनकर, अजय बेलवाल, डॉ. प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal