करीब इन 12 शहरों में मिलना शुरू हुई Reliance Jio की 5G सेवाएं, पढ़े पूरी खबर

भारत में सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio की ओर से 5G रोलआउट शुरू किया जा चुका है और ढेरों यूजर्स को इसका फायदा मिल रहा है। कंपनी की Jio True 5G सेवा का फायदा देशभर के 12 शहरों में मिल रहा है और जियो की योजना अगले साल देशभर में 5G रोलआउट की प्रक्रिया पूरी करने की है। 

अगर आप उन 12 शहरों में से हैं, जहां जियो की ओर से 5G रोलआउट की घोषणा कर दी है और तब भी आपको 5G कनेक्टिविटी नहीं मिल रही है तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं। सब्सक्राइबर्स को MyJio ऐप में जाकर Jio Welcome Offer का हिस्सा बनना पड़ता है, जिसके बाद वे 5G टेस्टिंग शुरू कर सकते हैं। 

इन 12 शहरों में मिल रही हैं जियो 5G सेवाएं
रिलायंस जियो की 5G सेवाओं का फायदा जिन 12 शहरों में मिल रहा है, उनमें- मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, वाराणसी, कोलकाता, पुणे, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, बेंगलुरू और फरीदाबाद शामिल हैं। अगर आप इन शहरों में रहते हैं, आपके पास 5G फोन है और उसका सॉफ्टवेयर लेटेस्ट वर्जन पर है तो आपको चुनिंदा सेटिंग्स में बदलाव करके देखना चाहिए।

अपने फोन में ऐसे ऐक्टिवेट करें 5G नेटवर्क
1. सबसे पहले अपने 5G स्मार्टफोन की सेटिंग्स ओपेन करें।
2. अब Connections या Mobile Network ऑप्शन में जाना होगा।
3. यहां आपको 5G Network Mode का चुनाव करना होगा। 

अगर आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो फोन में 5G कनेक्टिविटी मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि, ऐसा ना होने की स्थिति में बैटरी की बचत के लिए आप 4G पर स्विच कर सकते हैं।

इन बातों का ध्यान रखकर इस्तेमाल करें 5G
आपको बता दें, 5G कनेक्टिविटी का फायदा उठाने के लिए आपके पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है, जिसमें संबंधित बैंड्स का सपोर्ट मिल रहा हो। कई 5G स्मार्टफोन्स को जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिले हैं, जिससे वे 5G सपोर्ट नहीं दे रहे। ऐसे में अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट रखना बेहद जरूरी है। अभी 239 रुपये से ज्यादा के सभी प्लान्स पर जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के 5G सेवाएं मिल रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com