करियर में सफलता पाने के लिए लाए ये जरुरी बदलाव

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका करियर लंबे वक़्त तक चले तथा सुरक्षित भी रहे। इसलिए करियर प्लानिंग पर ध्यान देना आवश्यक हो गया है। सबसे आवश्यक बात है कि अब प्रत्येक 5-6 वर्षों में मार्केट की आवश्यताएं बदल रही हैं। इसलिए लांग टर्म करियर प्लानिंग के लिए भी छोटे-छोटे गोल्स बनाना आवश्यक है। छोटे गोल्स को पूरा करते हुए लॉन्ग टर्म करियर की ओर बढ़ें। इसके लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि आप अपनी स्किल्स को इम्प्रूव करते रहें। चलिए जानते हैं करियर को बेहतर बनाने के कुछ अहम टिप्स…

1- अपनी नौकरी और फ्यूचर टारगेट को समझें:-
लॉन्ग टर्म करियर के लिए अपनी वर्तमान नौकरी तथा भविष्य योजना को अच्छे से समझना बहुत आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक छठे महीने अपनी करंट जॉब तथा फ्यूचर जॉब के भीतर की समीक्षा करें।

2- लॉन्ग टर्म के लिहाज से करें प्लानिंग:-
हर कोई अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता है। इसलिए अपने करियर के लिए लॉन्ग टर्म प्लानिंग करें। स्वयं के लिए टारगेट सेट करें कि 5 वर्ष पश्चात् आप स्वयं को कहां देखना चाहते हैं। उस वक़्त आपके पास क्या स्किल्स होनी चाहिए। आपको अपने भीतर क्या इम्प्रूवमेंट लाने हैं। तभी आप उस टारगेट तक पहुंच पाएंगे।

3- स्किल्स बढ़ाते रहें:-
आजकल ऑनलाइन कोर्सेज की दुनिया है। इसलिए करियर में आगे बढ़ने के लिए ये बेहद आवश्यक हो गया है कि आप छोटे-छोटे कोर्स करके अपनी स्किल्स को बढ़ाते रहें। विशेष रूप से आपकी कंप्यूटर स्किल्स पर ध्यान देना आवश्यक है।

4- नौकरी में अनुभव होना जरूरी:-
आजकल किसी भी नौकरी में अनुभव होना बहुत आवश्यक हो गया है। इसलिए आप जहां भी नौकरी करें वहां खुद को कम से कम एक वर्ष का वक़्त अवश्य दें। ये वक़्त तथा अनुभव लॉन्ग टर्म करियर के लिए आपकी मदद करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com