नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं की विदेश यात्राओं के विवरण की मांग कर अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री और आप विधायक कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका अगला खुलासा आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने वाली दिल्ली की जनता को हिला कर रख देगा.
GST पर जेटली और दिग्विजय दोनों में जमकर हुआ पत्राचार
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा शुक्रवार को दिन में राजघाट गए जहां से उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान वे रो पड़े. स्मरण रहे कि वह बुधवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. मिश्रा की मांग हैं कि आम आदमी पार्टी को अपने पांच नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी देनी चाहिए.
शिवराज ने अरविन्द केजरीवाल को कहा, पहले अपना घर ठीक करो
बता दें कि कपिल ने कहा कि वे बहुत अकेला महसूस कर रहे थे इसलिए राजघाट आए हैं. कल वे हनुमान मंदिर जाएंगे. कपिल ने कहा कि रविवार को वे नए खुलासे करेंगे जिसके बाद दिल्ली की जनता को झटका लगेगा, खासतौर पर उन्हें जिन्होंने ‘आप’ पर विश्वास किया.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
