कन्हैया कुमार के आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावना है वहीं इस अब खबर ये है कि उन्होंने सीपीआई के राज्य कार्यालय के एक कमरे में लगवाए एसी को निकलवा लिया है.
दरअसल, कन्हैया के सीपीआई को छोड़ने की चर्चाएं काफी दिनों से लगातार बनी हुई हैं. वहीं, अब कमरे से एसी निकलवाने की खबरे इसकी पुष्टी भी करते हुए दिख रही हैं. बता दें, सीपीआई के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने बयान देते हुए कहा कि कन्हैया ने कुछ दिनों पहले कमरे में लगाए एसी को निकलवा लिया है.
वहीं, उन्होंन कहा कि मैंने इस बात पर सहमति इसलिए दी क्योंकि कन्हैया ने अपने पैसों से इस एसी को लगवाया था. उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल होने वाले फैसले को वापस ले लें.”
कन्हैया की मानसिकता कम्युनिस्ट है
पांडेय ने आगे कहा कि, मैं उम्मीद करता हूं कि कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उनकी मानसिकता कम्युनिस्ट है और ऐसे लोग अपनी विचारधारा के साथ सख्त होते हैं.”
पांडे ने आगे बयान देते हुए कहा कि कन्हैया कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में 4 और 5 सितंबर को सीपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में भाग लिया. इस बैठक में उन्होंने पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं दिखाया साथ ही नाहीं उन्होंवे पार्टी में किसी खास पद की मांग की.
आज हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल
बता दें, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात से राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच (आरडीएएम) के विधायक जिग्नेश मेवानी के 28 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है.