फेंगशुई के आधार पर घर में कछुए को रखना शुभ एवं लाभदायक माना जाता है. कछुआ घर में होने से मन के लिए शांति और जीवन के लिए धन और समृद्धि लेकर आता है.तो आइये कछुए के होने से घर में क्या लाभ होते हैं इसके उपर विस्तार से चर्चा करे.

फेंगशुइ्र के आधार पर घर में कछुआ रखने से घर के सदस्य दीर्घायु होते है और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है, इसलिए घर या ऑफिस में इसका होना लाभदायक और शुभ माना जाता है.
कछुए को कैसे और कहां रखें
असली या धातु से बने कछुए को पानी से भरे बाउल में डाल कर रखना चाहिए. इस बाउल को मकान की उत्तर दिशा में रखें. फेंगशुई के आधार पर कछुआ या कछुए की प्रतिमा रखने के लिए उत्तर दिशा को शुभ माना जाता है.
कहां रखना चाहिए
यदि घर की उत्तर दिशा में आपका बेडरूम है, तो गलती से भी पानी से भरे बउाल को बेडरूम में न रखें. ऎसी स्थिति में सिर्फ धातु का कछुआ ही रखना चाहिए. फेंगशुई के अनुसरार बेडरूम में पानी रखना अशुभ माना जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal