केन्या से सोशल मीडिया पर राइनो की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. ये वीडियो लोगों को चेहरे पर ख़ुशी के साथ भावुक भी कर दे रही है. इस वीडियो में एक राइनो कंबल को ओढ़े सोते हुए दिख रहा है.
बताया जा रहा है ये वीडियो ट्विटर पर शील्दड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने ट्वीट की थी, जिसके बाद देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि राइनो के उपर एक कंबल पड़ा है और वो सो रहा है. ट्रस्ट ने बताया कि इस राइनो का नाम अपोलो है, एक साल पहले इसको यहां लेकर आया गया था.
17 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल
उन्होंने बताया कि इसको अपने इस कंबल से बेहद प्यार है. वो कंबल को अपने सर पर ओढ़ कर आराम से सो जाता है. 17 सेकेंड की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कैसे गहरी नींद में सो रहा है. और कंबल को पूरे शरीर से ढका हुआ है. ट्रस्ट के वीडियो शेयर करते ही कुछ ही मिनटो में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस वीडियो को 10 हजार के करीब लोगों ने देखा तो वहीं 1.5 हजार लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया. यूजर्स ने इस वीडियो को बेहद ही क्यूट बताया.