कंगना रनौत की ठुकराई फिल्म इस एक्ट्रेस के लिए बनी थी वरदान

फैशन, मणिकर्णिका, तनु वेड्स मनु और क्वीन जैसी सुपरहिट फिल्में देने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने अभिनय का लोहा इंडस्ट्री में पहले से ही मनवा चुकी हैं। वह जिस किरदार में आती हैं, ऐसा लगता है कि मानों वह उनके लिए ही बना हो। बॉलीवुड निर्देशक-निर्माता के खिलाफ बगावत करने वाली एक्ट्रेस कंगना अपने मनमुताबिक काम करने के लिए काफी मशहूर हैं।

एक बार तो अभिनेत्री एक ऐसी फिल्म का ऑफर ठुकरा चुकी हैं, जिसने 7 साल पहले खूब बवाल मचाया था। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी दमदार कमाई की थी कि ये उस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी। कंगना रनौत ने 572 करोड़ कमाने वाली कौन सी फिल्म ठुकराई, जो दूसरी एक्ट्रेस के लिए वरदान साबित हुई थी, चलिए जानते हैं:

कंगना ने क्यों ठुकराई थी इतनी बड़ी फिल्म?
वैसे कंगना ये पहले ही क्लियर कर चुकी हैं कि वह फिल्मों में शो पीस बनकर नहीं रहना चाहती और जिस तरह से एक अभिनेता को मूवी में सराहा जाता है, वह चाहती हैं कि ऐसा ही सम्मान एक्ट्रेसेस को भी मिले। इस वजह से वह सुल्तान से लेकर, द डर्टी पिक्चर और संजू जैसी फिल्मों के ऑफर भी ठुकरा चुकी हैं। उन्होंने तो उस डायरेक्टर की फिल्म भी ठुकराई, जिसकी हीरोइन बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां बनना चाहती हैं।

अगर आप अभी भी नहीं समझे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि यहां पर बात संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की हो रही है, जिसमें पहले रानी पद्मावती का किरदार प्ले करने के लिए निर्देशक ने कंगना रनौत को चुना था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से साफ मना कर दिया और मूवी दीपिका पादुकोण के हाथ में चली गई और जब मूवी रिलीज हुई तो एक रात में उनकी बॉक्स ऑफिस पर किस्मत ही बदल गई।

बॉक्स ऑफिस पर कहर लाई थी ‘पद्मावत’
साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह अल्लाउद्दीन खिलजी के किरदार में दिखाई दिए थे, तो वहीं शाहिद कपूर ने राजा की भूमिका अदा की थी। शुरुआत में फिल्म को लेकर काफी बवाल मचा था, लेकिन जब मूवी 8 साल पहले रिलीज हुई, तो इसने 572 करोड़ का ग्लोबली बिजनेस किया था।

कंगना रनौत ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें जब इस फिल्म का ऑफर आया था, तो उन्होंने निर्देशक से स्क्रिप्ट मांगी थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था। जब उन्होंने खुद ये फिल्म देखी तो पूरी फिल्म में लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तैयार ही हो रही थीं। उन्होंने एक्ट्रेस का मजाक भी उड़ाया था। भले ही कंगना के मुताबिक, दीपिका ने फिल्म में सिर्फ सजने संवरने का काम किया हो, लेकिन इस फिल्म ने उनके करियर में भी चार चांद लगा दिए थे, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com