एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक एक कार्यक्रम के संबोधन के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘पद्मावत मनहूस और बुरी फिल्म है, इस न देखें, क्योंकि अल्लाह ने इस दो घंटे की फिल्म को देखने के लिए नहीं बनाया है। अल्लाह ने तुम्हें जीवन में कुछ अच्छी चीजें करने के लिए बनाया है, जो कि सदियों तक याद की जाए।’
दरअसल, ओवैसी ने तीन तलाक पर सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर भड़ास निकाली है। ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार बकवास फिल्म पर बहस के लिए 12 सदस्यों का पैनल बनाया जा सकता है, लेकिन पीएम के पास तीन तलाक पर विचार करने का समय नहीं है।
ओवैसी ने मुसलमानों को राजपूतों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अपनी संस्कृति के लिए एक साथ खड़े हैं, लेकिन मुस्लिम तीन तलाक पर दो धड़ों में बंट गए हैं। राजूपत एक साथ खड़े हैं और वे फिल्म को स्क्रीनिंग न होने की लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारे मामलों में मुस्लिमों में एकता नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal