मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया ‘जीरो कोविड’ की आस लगाए बैठा था जिसे सिडनी में आए नए कोरोना संक्रमण के मामलों ने झटका दे दिया। यहां नए मामलों के रिकॉर्ड नंबर दर्ज किए गए हैं जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है। न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर ग्लैडिस बेरेजिक्लियान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 291 नए मामले सामने आए हैं।
बेरेजिक्लियान ने कहा, ‘लॉकडाउन का छठा सप्ताह गुजर रहा है इसके बावजूद संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हालात को देखते हुए यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण और बढ़ेगा इसलिए मैं लोगों को इसके लिए सतर्क और तैयार रहने की सलाह देना चाहती हूं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal