मौसम बदलते ही हम अपने कपड़ों को भी बदलना शुरू कर देते हैं. इसके अलावा स्किन और बालों का भी बारिश के मौसम में ध्यान देने की जरूरत होती है. मानसून की बारिश हमें अच्छी जरूर लगती है, लेकिन शरीर पर इसके कई दुष्परिणाम भी होते हैं. इस मौसम में हमें अपनी त्वचा और बालों का खास ख्याल रखना होता है. मानसून के मौसम में इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपकी त्वचा और बालों पर बुरा असर नहीं पड़ेगा. इससे आपकी परेशानी खत्म हो जाएगी.
* आप जब भी घर से बाहर निकले तो फाउंडेशन के बजाय चेहरे पर लाइट बेस पाउडर लगाएं.
* मानसून के मौसम में वाटरप्रूफ मस्कारा सबसे बेस्ट माना गया है. बरसात के समय अगर आपको घर से बाहर जाना है तो वाटरप्रूफ मस्कारा का ही इस्तेमाल करें.
* चेहरे पर क्रीम लगाने के बजाय पाउडर बेस्ड ब्लशस का इस्तेमाल करें.
* बालों में माइश्चराइजर बनाए रखने के लिए तेल के बजाय कंडीशनर और सीरम का इस्तेमाल करें. इसके प्रयोग से आपके गीले बालों के उलझने और टूटने की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी.
* हफ्ते में बालों को कम से कम धोएं. मानसून में बालों पर ड्रायर और हीटिंग आयरन के इस्तेमाल से भी बचें.
* बारिश में अगर आपके बाल भीग जाएं तो पहले टॉवेल से हल्के हाथों से इन्हें सुखाएं और फिर सीरम का इस्तेमाल करें.