कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
2 टी स्पून हरी इलायची, 1-1/2 कप मूंग दाल (धुली), 2-1/2 2ाोया, 2-1/2 कप दूध, 1 कप चीनी, 1 कप देसी घी, 2 टी स्पून गेहूं का आटा, 1/2 कप मेवा।
विधि :
दाल को 3-4 घंटे के लिए भीगने दें। थोड़ा सा पानी डालकर दरदरा पीस लें। एक पतले कपड़े में डालकर 1-2 घंटे के लिए लटका दें जिससे उसका पानी निकल जाये।
एक कड़ाही में घी गर्म करें, गर्म घी में 2 टी स्पून आटा डालकर हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें। अब इसमें पिसी दाल डालकर हल्की आंच 15-20 मिनट तक गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करे।
खोये को हाथ से तोड़ लें और फ्राई की गयी दाल में डालकर दोबारा 10-15 मिनट तक भूने। उबला हुआ दूध, चीनी और सूखी मेवा डालकर भूने जब हलवा घी छोड़ने लगे तो इसमें हरी इलायची पीस कर डाल दें और गर्मागर्म हलवा सर्व करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal