इंसान की आखे भी उसके चरित्र में वर्णन करती है। जिस तरह समुद्रशास्त्र में भी आंखों की इन खूबियों का वर्णन किया गया है और बताया गया है कि आंखों की बनवाट के आधार पर व्यक्ति के गुण दोषों और व्यक्तित्व की खूबियों को आसानी से जाना जा सकता है…
बिलौरी आंखें दिखने में सुन्दर लग सकती हैं लेकिन इनकी आंखों और बातों पर मत जाइएगा। ऐसे लोग अपने फायदे के लिए किसी का विश्वास तोड़ सकते हैं।ऐसे व्यक्ति बड़े ही चालक और अपना काम निकालने में माहिर माने जाते हैं। यह अपने हर कदम सोच समझकर उठाते हैं।
जिस व्यक्ति की आंखें सांप की तरह काली गहरी और गोल होती हैं उनका स्वभाव भी सांप की तरह होता है। मौका मिलते ही यह किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे लोगों से जरा सावधान ही रहना चाहिए।
ऐसे व्यक्ति में साहस की कमी होती है
ऐसे व्यक्ति में साहस की कमी होती है
जिस व्यक्ति की आंखें छोटी होती हैं उनमें साहस की कमी होती है। इनकी सोच का दायरा सीमित होता है। अपने फायदे को यह अधिक महत्व देते हैं। इनके मन में दूसरों के प्रति सहानभूति की कमी रहती है।