काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी परीक्षा का आयोजन जून में होना है। यह परीक्षा 5 6 7 8 9 10 11 और 12 जून 2023 को आयोजित की जाएंगी। एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मई 2023 को खत्म हो जाएगी

सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। आज से दो दिन बाद यानी कि 05 मई, 2023 को परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे बिना समय गंवाए फटाफट अप्लाई कर दें। अंतिम समय बीतने के बाद दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।
देशभर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अन्य भाग लेने वाले यूनिवर्सिटीज में सीयूईटी के जरिए पीजी प्रोगाम में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन जून में होना है। वहीं, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बीतने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। उम्मीदवार 06 मई, 2023 से 08 मई, 2023 के बीच एग्जाम के लिए करेक्शन कर पाएंगे। अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखें कि करेक्शन की डेट बीतने के बाद इसके लिए भी उम्मीदवारों को कोई मौका नहीं मिलेगा।
CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट–cuet.nta.nic.in पर जाना होगा। अब दिखाई देने वाले होमपेज पर, सीयूईटी पीजी 2023 आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पंजीकरण/लॉगिन पेज खुलेगा। यहां पोर्टल पर पहुंचें और सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र भरें। अब विवरण और दस्तावेज जमा करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट ले लें
ये है सीयूईटी पीजी एंट्रेंस की डेट
काॅमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (Common University Entrance Test) परीक्षा का आयोजन जून में होना है। यह परीक्षाएं 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून, 2023 को आयोजित की जाएंगी। अब ऐसे में, जो उम्मीदवार सीयूईटी पीजी के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं, वे इन डेट्स को नोट कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
सीयूईटी पीजी परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क के 011 40759000 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, एनटीए की ईमेलआईडीcuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal