वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 में चौके-छक्के की बरसात देखने को मिली। कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 11 गेंदों में 38 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के लेग स्पिनर अकिला धनंजय एक ओवर में ही छह छक्के उड़ाए। वहीं, इस मैच में धनंजय ने भी हैट्रिक ली। इसी के साथ वह एक ही मैच में हैट्रिक लेने और छह गेंदों में छह छक्के खाने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बन गए।
उन्होंने चौथे ओवर में लगातार तीन गेंदों पर एविन लुईस (28), गेल (0) और निकोलस पूरन (0) को आउट किया। इस हैट्रिक के साथ धनंजय टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 15वें और श्रीलंका के चौथे गेंदबाज बन गए। बता दें कि धनंजय ने चार ओवर में 62 रन देकर तीन विकेट लिए। अगर मैच की बात करें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने नौ विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 41 गेंद बाकी रहते ही चार विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया।
वेस्टइंडीज की इस जीत में कप्तान पोलार्ड का अहम योगदान रहा है। उनकी तूफानी पारी की बदौलत ही कैरेबियाई टीम अपना पहला टी-20 जीत सकी। पोलार्ड भारत के युवराज सिंह के बाद टी-20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दूसरे और सभी प्रारूपों में तीसरे बल्लेबाज बन गए। मालूम हो कि युवराज ने टी-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में यह कारनामा किया था।
धनंजय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्का खाने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और नीदरलैंड के वान डर बुंगा एक ओवर में छह छक्के खा चुके हैं। धनंजय इन दोनों गेंदबाजों के साथ संयुक्त रुप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 36 रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उनसे पहले श्रीलंकाई गेंदबाज तिसारा परेरा को 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 34 रन पड़े थे। बता दें कि धनंजय ने आठ साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट, 36 वनडे और 23 टी20 मैचों में क्रमश: 33, 51 और 25 विकेट लिए हैं। धनंजय निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक भी दर्ज है।