उरुग्वे में शीर्ष स्तरीय फुटबाल डिवीजन अगस्त में फिर से शुरू होगी. कोविड-19 महामारी के कारण देश में करीब चार महीने से फुटबाल गतिविधियां रुकी हुई हैं. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उरुग्वे के खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मैच 15 अगस्त से खाली स्टेडियम में, बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार उरुग्वे फुटबाल संघ (एयूएफ) ने कहा कि नए दिशानिर्देशों में खिलाड़ियों, कोच, स्टाफ और मैच अधिकारियों की नियमित जांच भी शामिल हैं. जंहा इस बात का पता चला है कि संघ ने कहा कि उम्मीद है कि सभी क्लब 15 जून से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी.
जानकारी के लिए हम बता दें कि उरुग्वे की शीर्ष स्तरीय डिवीजन को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 महामारी को वैश्विक संकट घोषित करने के दो दिन बाद ही स्थगित कर दिया गया था. रेनतिसतास की टीम तीन जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है.