वीकेंड के बाद सोमवार को शहर में भीड़भाड़ नहीं बल्कि ठंड की वजह से सुस्ती नजर आई। यहीं हाल मंगलवार को भी रहा। अस्पतालों में जहां मरीजों की भीड़ कम थी तो वहीं बसों में भी यात्रियों की संख्या में गिरावट आई।

टीम ने शहर का जायजा लिया तो हर तरफ ठंड की वजह से लोगों के हौसले नरम नजर आए। तमाम अनुभागों के अधिकारी हीटर के आगे हाथ सेंकते नजर आए। कुछ ऐसी ही स्थिति निगम के जोनल कार्यालयों में भी देखने को मिली।
बूंदाबांदी और ठंड की वजह से बसों में यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। एक ओर जहां शहर में चलने वाली सिटी बसों में भीड़ कम रही तो दूसरी ओर रोडवेज बसों में भी यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई।
पहाड़ों पर बर्फबारी और दून में हो रही बरसात से बढ़ी कड़ाके की ठंड का असर शहर भर में देखने को मिला। देहरादून में सड़कें सुनसान दिखीं और लोग गर्म कपड़ों में दिखाई दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal